यात्रियों के लिए फिर से टूर ऑफर
IRCTC समय-समय पर यात्रियों के लिए कई तरह का टूर पर लेकर आता है जिसकी मदद से उन्हें कई स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है। एक बार फिर से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए लोगों के पास मौका है।
IRCTC ने एक नया टूर शेड्यूल जारी किया है। इस पैकेज के तहत यात्रियों को हैदराबाद, रामोजी फिल्म सिटी घूमने का भी मौका मिलेगा और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भी दर्शन कर पाएंगे।
कितना लगेगा किराया?
टूर पैकेज के कीमतों की बात करें तो एक व्यक्ति को 28,550/- रुपये किराया का भुगतान करना होगा। दो व्यक्तियों के लिए 23,700/- रुपये प्रति व्यक्ति का किराया लगेगा। तीन व्यक्ति के लिए 23700/- रुपये प्रति व्यक्ति का किराया लगेगा। यात्रियों को 3 रात और 4 दिन घूमने का मौका मिलेगा।
यात्रियों को आईआरसीटीसी की तरफ से ब्रेकफास्ट और डिनर फ्री मिलेगा।
कब से शुरू हो रही है यह यात्रा?
यह यात्रा 23 जुलाई 2023 से शुरू होगी। इंदौर एयरपोर्ट से फ्लाइट से इस यात्रा को शुरू किया जायेगा। हवाई जहाज के कम्फर्ट क्लास में आवागमन की सेवा दी जाएगी।
Witness the combination of history & modernity on the Hyderabad Mallikarjun With Ramoji Ex Indore #tour.
Book now on https://t.co/eFiALQ4pPJ#azadikirail @amritmahotsav @tourismgoi @incredibleindia
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 16, 2023