समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है। हाल ही में PUNYA KSHETRA YATRA: PURI-KASHI-AYODHYA (SCZBG21) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इसकी मदद से कई खूबसूरत स्थानों पर भ्रमण कर सकते हैं।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 10 दिनों और 9 रातों का होगा। यात्रियों को Bharat Gaurav Tourists train के 2AC, 3AC & SL classes में घुमाया जाएगा। 16900 रुपए के शुरुवाती कीमत में इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। 06.04.2024 से इसकी शुरूवात होने वाली है। Economy क्लास के लिए Rs 16,900/- या Rs 15,780/-, Standard क्लास के लिए Rs 26,860/- या Rs 25,550/- और Comfort क्लास के लिए Rs 35,210/- या Rs 33,630/- का भुगतान करना होगा।
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1773701861243036117?t=EXSFPvfOLWDLj-xUKDJK0w&s=08
कहां कहां कराई जाएगी यात्रा?
Puri : Lord Jagannath Temple, Konark Sun Temple.
Gaya : Vishnupad Temple.
Varanasi : Kashi Viswanath Temple & Corridor, Kashi Vishalakshi and Annapurna Devi Temple. Evening Ganga Aarti
Ayodhya : Ram Janma Bhoomi, Hanumangarhi, Sarayu River पर आरती
Prayagraj : Triveni Sangam.