किफायत कीमत में यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है
IRCTC की तरफ से पटना वासियों के लिए एक खुशखबरी सुनाई गई है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारत के अलग-अलग स्थानों पर यात्रियों के लिए किफायत कीमत में यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है।
अगर आप अपने प्रिय जनों के साथ भारत गौरव ट्रेन योजना की मदद से किसी स्थान पर घूमना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
पटना से पहली बार ‘देखो अपना देश’ की सेवा की जायेगी शुरू
दरअसल, पटना से पहली बार ‘देखो अपना देश’ के तहत भारत गौरव ट्रेन शुरू किया जाएगा।
इन स्थानों पर कर सकते हैं यात्रा?
यात्रियों को तिरुपति (श्री बालाजी दर्शन), रामेश्वरम (श्री राम नाथ स्वामी मंदिर) मदुरई, (मीनाक्षी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर और विवेकानंद रॉक) और त्रिवेंद्रम (श्रीपदमनाभस्वामी मंदिर) में यात्रा का लाभ मिलेगा।
कितना लगेगा किराया?
स्लीपर क्लास के लिए यात्रियों को 19,620 रुपये प्रति व्यक्ति और एसी तृतीय क्लास से यात्रा के लिए 32,075 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा।
कब से शुरू होगी यात्रा?
यह यात्रा 22 जुलाई को बेतिया से होगी और यात्रियों को ट्रेन से यात्रा कराया जायेगा। इस दौरान यात्रियों को तीन टाईम शाकाहारी भोजन, सुबह-शाम चाय पानी, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट की भी सुविधा दी जायेगी। यात्रियों को AC बस में घुमाया जाएगा।