पिछले कुछ हफ्तों में रॉकेट की तरह बढ़े रेलवे कंपनियों के शेयरों में आज कल फायदें का दौर देखने को मिला. IRFC, RVNLऔर अन्य रेलवे कंपनियों के स्टॉक्स में करीब 5 से 11 फीसदी तक की गिरावट आई, जिससे इंवेस्टर्स के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं है.
तेजी का झोंक, मुनाफावसूली का मौसम: हाल ही में रेलवे कंपनियों के शेयरों ने जबरदस्त तेजी दिखाई थी. कुछ ही हफ्तों में IRFC 50%, RVNL 40% और अन्य स्टॉक्स में भी 20-30% तक का उछाल देखने को मिला. इतनी तेज रैली के बाद मुनाफावसूली स्वाभाविक ही थी. निवेशकों ने अपने मुनाफे को भुनाने का मौका नहीं छोड़ा, जिससे आज शेयरों में गिरावट आई.
फंड्स फ्लो में कमी: पिछले कुछ दिनों में बाजार में फंड्स फ्लो में भी कमी देखी गई है. विदेशी संस्थागत निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स की बिकवाली का असर भी रेलवे स्टॉक्स पर पड़ा है.
चिंताएं अभी बाकी: सरकार द्वारा रेलवे में निवेश बढ़ाने की उम्मीद के साथ रेलवे स्टॉक्स में तेजी आई थी. हालांकि, अभी तक कोई ठोस घोषणा नहीं हुई है, जिससे निवेशकों में कुछ अनिश्चितता है. इसके अलावा, वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों का भी असर शेयर बाजार पर पड़ रहा है.