IRFC Share: भारतीय रेलवे को वित्त मुहैया कराने वाली कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के बारे में कम लोग जानते हैं. इस कंपनी को जानने के बाद आप इस कंपनी के शेयर के बारे में जानेंगे तो आपको और ज्यादा बढ़िया समझ आएगा. संक्षेप में पहले जान लीजिए कि कंपनी ने महज 6 महीने में 78% से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को मुहैया कराया है और वही यह कंपनी समय-समय पर Dividend भी उपलब्ध कराती है.
IRFC कंपनी के बारे में जाइए.
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन भारतीय रेल को उसके विकास के लिए पैसे मुहैया कराती है. यह 1 तरीके से लोन देने वाली कंपनी है लेकिन चुकी यह भारतीय रेलवे को लोन मुहैया कराती है तो लोन का प्राइस भी बड़ा होता है और साथ ही साथ क्योंकि यह सारे पैसे सरकार को जाते हैं चुकी रेलवे सरकारी संपत्ति है जिसके वजह से इस कंपनी के लोन कभी डिफॉल्ट नहीं होते हैं.
यह रेलवे पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी जैसे RVNL, Railtail, कोंकण रेलवे इत्यादि को भी लोन मुहैया कराती है.
सबसे खास बात यह है कि यह कंपनी दिल्ली के होटल अशोक के अंदर चाणक्यपुरी इलाके में चलती है और इस कंपनी के पास मात्र 22 लोग हैं और इसका पिछले साल का प्रॉफिट 6000 करोड़ था.
भारतीय रेलवे ने 34000 करोड़ों रुपए रेलवे के सेफ्टी और सिगनलिंग कार्य के लिए कहां है और साथ ही साथ 90,000 गाड़ियों के manufacturing के लिए भी वित्त वर्ष 2025 तक के लिए कहा है जिसके बाद से इस कंपनी के शेयर को लोगों ने देखना शुरू कर दिया है.
अभी कहां तक पहुंचा है IRFC Share.
आज 20 सितंबर को कंपनी ने 8.68% का बढ़त हासिल किया और मार्केट बंद होते होते 35.70 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी के इतिहास की बात करें तो महज 6 महीने में इस कंपनी ने 78.95% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
29 जनवरी 2021 से इस कंपनी ने शेयर मार्केट में कदम रखा था और तब से लेकर अब तक कंपनी ने 45.95% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है वही डिविडेंड की बात की जाए तो 4.01% का रिटर्न कंपनी ने अपने निवेशकों को दिया है.