इस्राइल के prosecutor ने कहा कि बहुत से पोस्ट में हिंसा और आतंकवाद को उकसाने वाली कंटेंट थे। यह कंटेंट कई ग्रुप की ओर से पोस्ट हो रहे थे। टिकटॉक पर कई ऐसे वीडियोज हैं, जिसमें हमास की तारीफ़ करने वाले गाने भी हैं।
करीब डेढ़ महीने तक चले युद्ध के बाद हमास और इस्राइल युद्ध विराम के लिए तैयार हो गये है। हालांकि अमेरिका ने गाजा में 5 दिनों के युद्ध विराम के बदले में दर्जनों बंधकों को रिहा करने के लिए इस्राइल-हमास के बीच एक समझौता कराया है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में सेन्ट्रल ने हमास के साथ युद्ध रोकने के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। इसी बीच इस्राइल ने मेटा और टिकटॉक को वॉर से जुड़े करीब 8,000 पोस्ट को डिलीट करने का आदेश दिया है।
इस्राइली के prosecutor के मुताबिक ये पोस्ट कंपनी की नीतियों का सपोर्ट नही करते हैं। फिलहाल एजेंसी का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जिन 94% पोस्ट को गलत बताया गया था, उन्हें हटा दिया गया है। टिकटॉक ने भी अपनी सफाई में कहा है कि इस्राइल के आदेश के बाद उनकी साइट से ऐसे पोस्ट को हटा दिया गया है।
वैसे तो हमास के सहयोग वाले कंटेंट इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है, लेकिन Google, टिकटॉक और फेसबुक उन सभी कंटेंट पर बैन लगाते हैं जो हमास के साथ ही किसी भी आतंकवादी संगठन को बढ़ावा देते हैं, क्योंकि अमेरिका ने हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित कर चुका है।