भारत में लॉन्च हुआ किफायती स्मार्टवॉच
स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हाल ही में लॉन्च हुई itel Smartwatch 2ES अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें बढ़िया बैटरी बैकअप दिया गया है जिसकी मदद से कई दिनों तक स्मार्ट वाच का इस्तेमाल किया जा सकता है और बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। यह एक किफायती स्मार्टफोन है जिसके लिए आपको अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
क्या हैं इस स्मार्टवॉच के फीचर्स?
स्मार्टवॉच में 240x286P रिज़ॉल्यूशन और 500nits ब्राइटनेस वाला 1.8 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह ब्लूटूथ v5.3 टेक्नोलॉजी से लैस है। itel Smartwatch 2ES में एक एआई वॉयस असिस्टेंट भी दिया गया है जिसकी मदद से कॉल और मैसेज किया जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन माइक और स्पीकर, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट और IP68 वॉटर रेजिस्टेंट दिया गया है। 50+ स्पोर्ट्स मोड्स, मैग्नेटिक चार्जर, एक्स्ट्रा फ्री स्ट्रैप भी दिया गया है। इसमें 12 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है।
क्या है itel Smartwatch 2ES की कीमत?
इसकी कीमत 1699 रुपये है और यह सिटी ब्लू, रेड, ग्रीन और वॉटर कलर में उपलब्ध है।