ITR फाईल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर
ITR फाइल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के लिए एक दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि पुराने मामलों को खोला जाए। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के द्वारा जारी इस निर्देश के कारण कई लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
इन लोगों को मिली है राहत
इस बात की जानकारी दी गई है कि जिन मामलों पर अपीलीय अथॉरिटीज का अंतिम फैसला आ चुका है उन्हें दुबारा नहीं खोला जायेगा। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी एक ऑर्डर के आधार पर लिया गया है। इस फैसले से कई टैक्स पेयर्स को राहत मिली है तो कई लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।
हाल ही में इनकम टैक्स अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किया गया है। ऐसा कहा गया है कि 6 सालों तक के मामलों को खोला जा सकता है। जिनकी भी सलाना इनकम 50 लाख से अधिक है और उन्होंने अपनी इनकम की जानकारी नहीं दी थी उनके लिए मुसीबत आ सकती है।