राजस्थान के जयपुर में रीडवलपमेंट काम चल रहा है। इस कारण अगस्त तक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अगले दो महीने तक एक दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स बदले गए हैं। इसके साथ ही पश्चिम रेलवे के तहत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास काम के कारण कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है। दरअसल, रीडवलेपमेंट काम के तहत जयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच में कॉनकोर्स बनाया जा रहा है।
ट्रेन रद्द और मार्ग परिवर्तन: 29 मई से सात अगस्त 2024 तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखें शेड्यूल
आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा (12195),अजमेर- आगराफोर्ट(12196) रेलसेवा 29 मई से 07 अगस्त तक रद्द रहेगी.जयपुर- भिवानी-जयपुर रेलसेवा (09733/09734)29 मई से 07 अगस्त तक रद्द रहेगी.
भिवानी-जयपुर रेलसेवा (09734) दिनांक 29 मई से 07 अगस्त तक रद्द रहेगी. मदार-रेवाडी-मदार ( 09639/09640) 29 मई से 07 अगस्त तक रद्द रहेगी.गाड़ी संख्या 14715,
हिसार- जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 29 मई से 07 अगस्त तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी. यह गाड़ी खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
ट्रेन रद्द और मार्ग परिवर्तन: अगले तीन महीने तक इन गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट
- गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद- हिसार रेलसेवा दिनांक 01.06.24 से 03 अगस्त तक हैदराबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 17019, हिसार- हैदराबाद 04.06.24 से 06 अगस्त तक हिसार से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 28 मई से 29 मई, 31 मई से 07.06.24 तक तथा 09.06.24 से 06 अगस्त तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
- बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर (14702) रेलसेवा दिनांक 29 मई से 07 अगस्त तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रोंगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 20497, रामेश्रम फिरोजपुर कैंट रेलसेवा दिनांक 04.06.24 से 06 अगस्त तक रामेश्वरम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रिंगिस होकर संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 20498, फिरोजपुर कैंट- रामेश्वरम् रेलसेवा दिनांक 01.06.24 से 03 अगस्त तक फिरोजपुर कैट से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 29 मई से 30 मई, 01.06.24 से 08.06.24, 10.06.24 से 07 अगस्त तक जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.