महाराष्ट्र के जलगांव में एक मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने को लेकर भारी बवाल हो गया. दो समुदायों के बीच में हुए इस बवाल के कारण इलाके में खड़ी की गई गाड़ियों पर जबरदस्त पत्थरबाजी हुई और गाड़ियों को अच्छा खासा नुकसान हुआ है.
जलगांव के एसपी ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब तक लगभग 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी एम राजकुमार ने बताया कि अब इलाके का माहौल शांतिपूर्ण है और पूर्ण रूप से कंट्रोल में है.
इस पूरे घटनाक्रम में 4 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. मामले में शामिल और लोगों को पहचान किया जा रहा है. जिला प्रशासन का कहना है कि इस घटनाक्रम में शामिल सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
कैसे शुरू हुई है घटना.
मस्जिद में नमाज के वक्त जब लोग नमाज अदा कर रहे थे उसी वक्त बाहर में एक अन्य समुदाय तेज म्यूजिक बजाने लगा जिसके वजह से पहले बातें कहासुनी में बदली और फिर देखते ही देखते माहौल विकराल हो गया. यह पूरा घटनाक्रम 28 मार्च के देर शाम का है.