• पांच दोषियों को 20 साल और तीन को 10-10 साल की कैद मुकर्रर
  • पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या मामले में फैसला

लंबे समय से सऊदी की अदालत में अटके पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या मामले में सोमवार को सऊदी सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया। इस मामले में हुई लंबी कार्रवाई के  बाद सऊदी अरब ने आठ लोगों को दोषी ठहराया है। 2 अक्टूबर 2018 में इस्तांबुल स्थित सऊदी के वाणिज्य दूतावास में जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थी। हत्या की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई थी। अभी तक उनकी लाश नहीं मिली है। आठ में से पांच लोगों को बीस साल की सजा सुनाई गई है वहीं तीन लोगों को सात से 10 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।

  • सऊदी अरब कोर्ट ने आठ लोग को ठहराया दोषी

बता दें यह मामले लंबे समय से सऊदी कोर्ट में अटका हुआ था। वहीं इस मामले पर जमाल खगोशी के बेटे ने इसी साल मई महीने में कहा था कि उन्होंने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है, जिससे सऊदी के पांच सरकारी एजेंटों की मौत की सजा पर रोक लग गई थी। सलाह खशोगी ने ट्वीट किया, ‘‘ हम शहीद जमाल खशेगी के बेटे अपने पिता के हत्यारों को माफ करते हैं, जिसका फल हमें अल्लाह से मिलेगा.”

 

मालूम हो कि 59 साल के खशोगी सऊदी सरकार की आलोचना करते थे. इस मामले में मामले में वली अहद शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment