जापान की राजधानी टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर भीषण हादसा हुआ है। यहां जापान एयरलाइंस के एक विमान में लैंडिंग करते ही आग लग गई। पलक झपकते ही विमान आग के गोले में बदल गया। विमान में करीब 300 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है।

हादसा मंगलवार शाम को हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें विमान से उठ रही आग की लपटों को देखा जा सकता है। विमान की खिड़कियों और उसके नीचे से आग की लपटें निकल रही थीं। रनवे पर भी आग लगी हुई थी।

इस हादसे में विमान में सवार यात्री और चालक दल के लोग कितने हताहत हुए हैं इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया। रिपोर्ट से अनुसार हादसे का शिकार हुआ विमान एयरबस A350 जापान एयरलाइंस का फ्लाइट JL516 है। रनवे पर उसकी टक्कर कोस्टल गार्ड के विमान से हुई थी।

इस मामले में और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है और यह ख़बर अपडेट की जाएगी।

 

Updated Information.

जापानी स्थित टोक्‍यो के एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान से मंगलवार को तट रक्षक विमान टकरा गया. यह घटना हानेडा हवाई अड्डे पर हुई. स्‍थानीय प्रसारक एनएचके ने एक रिपोर्ट में बताया कि टककर के बाद विमान में आग लग गई. दमकल विभाग आग पर काबू करने में मशक्‍कत करता नजर आया.

जापान एयरलाइंस के विमान में 367 यात्री सवार थे. तभी एक इस विमान की टक्‍कर कोस्‍ट गार्ड के विमान से हो गई. हादसे के बाद प्‍लेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई. आग का गुबार आसमान में नजर आने लगा। चीख पुकार के बीच जैसे-तैसे इमरजेंसी द्वार से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया.

ब्रॉडकास्टर एनएचके पर मौजूद तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान रनवे पर आगे बढ़ रहा था और उसके नीचे और पीछे से नारंगी रंग की आग की लपटें फूट रही थीं. ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया कि एयरबस विमान में सवार सभी 367 यात्रियों को निकाल लिया गया. घटना का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं है, लेकिन टेलीविजन रिपोर्टों में कहा गया है कि एयरबस एक तटरक्षक विमान से टकरा गया.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment