• सऊदी लौटना अभी सम्भव नही.
  • जवजात कार्यालय का नया ऐलान.

 

सऊदी अरब के Directorate General of Passports (Jawazat)  ने मंगलवार को बड़े एलानोर के ऊपर में सूचना जारी कर दिया है.

जो भी कामगार प्रवासी इस वक्त सऊदी अरब से बाहर हैं उनके EXIT  और RE-ENTRY  वीजा पर सऊदी अरब में एक्सटेंशन दे दिया है. और अब नए वक्तव्य के अनुसार कोरोनावायरस महामारी के खत्म होने के बाद ही आने के लिए कोई आदेश जारी किया जाएगा.

 

Jawazat अपने ट्विटर अकाउंट पर सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी प्रस्तुत की जिसमें प्रवासियों के द्वारा EXIT  और RE-ENTRY वीज़ा  एक्सपायर होने पर सवाल पूछे जा रहे थे.

 

 

सऊदी किंगडम के अनुसार जो लोग सऊदी अरब को छोड़कर बाहर जा चुके हैं और प्रवासी हैं वह अब सऊदी अरब में केवल कोरोनावायरस के खत्म होने के बाद दोबारा से RE-ENTRY वीजा की प्रक्रिया पूरी कर अपना कदम सऊदी अरब में रख सकते हैं.

 

इस मामले में और अधिक जानकारी देते हुए डायरेक्टरेट ने कहा कि अगर कोई नए फैसले आते हैं या नए गाइडलाइन आते हैं तो उन्हें अधिकारी सूत्रों के द्वारा दोबारा से पब्लिक डोमेन में रखा जाएगा.

 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment