Inauguration of the Corona Vaccine Center in the southern terminal of King Abdulaziz Airport in Jeddah, and His Excellency Chairman of the Authority #الطيران_المدني : This project comes as an extension of the governmental participatory work with the Ministry of Health @SaudiMOH The choice of its location was based on logistical criteria.
सऊदी अरब के किंग अब्दुल अजीज एयरपोर्ट जद्दा पर नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है. सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के टीके लगने के उपरांत सऊदी अरब में कोरोनावायरस के वैक्सिंग के लिए 700000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया है.
सऊदी सल्तनत के आदेश अनुसार अब जद्दा एयरपोर्ट के दक्षिणी चैनल पर कोरोनावायरस वैक्सिंन सेंटर लगा दिया गया है, और यहां पर हेल्थ एक्सपर्ट को तैनात कर दिया गया है.
यह प्रोजेक्ट सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय का है और इस जगह का चुनाव कोरोनावायरस वैक्सीन के रखरखाव और लॉजिस्टिक को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
सऊदी अरब में आज भी लगातार गिरते हुए कोरोनावायरस के मामले सामने आए और महज पूरे राज्य में 9 लोगों के देहांत होने की पुष्टि हुई है.