5G नेटवर्क का तेजी से हो रहा है विस्तार
रिलायंस जियो अपने 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है। बुधवार को कंपनी ने 11 शहरों में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की है। इन शहरों के जियो ग्राहकों को किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का लाभ दिया जाएगा।
इन शहरों में शुरू हुई 5G सेवा
बताते चलें कि जियो वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को इसका लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। Trivandrum, Mysuru, Nashik, Aurangabad, Chandigarh Tricity, including areas of Mohali, Panchkula, Zirakpur, Kharar, और Derabassi में 5जी सेवा शुरू करने वाली पहली और एकमात्र ऑपरेटर बन गई है।
कहा कंपनी को गर्व है
जियो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि Jio True 5G को रोलआउट करने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। अब इन क्षेत्रों के लोग Jio True 5G तकनीक का लाभ उठा पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल और हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र हैं।