Reliance Jio ने ₹749 के नए प्लान की घोषणा की
Reliance Jio ने ₹749 prepaid plan की घोषणा की है। इस प्लान की वैधता 90 दिन की होगी जो अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुवधा देगा। इसमें JioSecurity, JioTV, JioCinema आदि की भी सुविधा मिलेगी। इस प्लान से अनलिमिटेड नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही प्रतिदिन 2GB डाटा मिलेगा। डाटा समाप्त होने पर 64kbps की स्पीड मिलेगी।
90 दिन की वैधता, 2GB प्रतिदिन का डाटा और 100 एसएमएस का मिलेगा लाभ
बताते चलें कि इसकी वैधता 90 दिन की होगी और 2GB प्रतिदिन का डाटा का लाभ मिलेगा। प्रतिदिन 100 एसएमएस भी किया जा सकता है। वहीं Airtel भी इसी तरह का प्लान का लाभ दे रहा है। इसमें ₹779 में 1.5GB दैनिक डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन का लाभ मिल रहा है। इस प्लान की भी वैधता 90 दिन की है।
FASTag पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा
इस प्लान की मदद से तीन महीने का Apollo Circle subscription और FASTag पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। अगर आप चाहे तो इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। ध्यान रहे कि इनकी वैधता 90 दिन की है।