रिलायंस जियो ने अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च से फिर से पूरे भारतीय बाजार को चौंका दिया है. रिलायंस जियो ने अब ₹999 वाला इंटरनेट फोन लॉन्च किया है. इस फोन की खासियत यह है कि महज ₹999 की कीमत होने के बावजूद भी इसमें इंटरनेट जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इसके रिचार्ज अन्य रिचार्ज की तुलना में सस्ते होंगे.
2G सेवाओं को बंद करने के लिए लाया गया या नया 4G सस्ता फोन.
रिलायंस जियो ने अपने प्रेस वार्ता में दिए गए जानकारी ने बताया कि 2जी मुक्त भारत मिशन के तहत नया फोन लांच किया गया है. इस फोन का भी ट्रायल 7 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा.
मौजूदा समय की बात की जाए तो देश भर में अभी 25 करोड़ 2G ग्राहक हैं. इन सारे ग्राहकों के ऊपर रिलायंस का यह प्रोडक्ट अपना जादू बिखेरा सकता है.
एकदम सस्ता है रिचार्ज प्लान.
इस फोन और फोन में होने वाले रिचार्ज को अफॉर्डेबल बनाया गया है. इन दोनों का कॉन्बिनेशन काफी शानदार रखा गया है. जहां एक और ₹999 में मोबाइल खरीद सकेंगे तो वही ₹123 के रिचार्ज से महीने भर कॉलिंग और इंटरनेट सुविधाओं का लाभ भी ले सकेंगे.
4G इंटरनेट ₹123 के रिचार्ज में 14 जीबी डाटा मुहैया कराएगा और कॉलिंग की सेवाएं रखेगा. उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भी ग्रामीण क्षेत्रों और 2G मोबाइल धारकों के बीच में खासा पॉपुलर होगा.