देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम लंबे समय से नहीं गिरे हैं. लेकिन आप ₹3 प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल आसानी से खरीद सकते हैं. इसके लिए देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट में से एक रिलायंस ग्रुप ने बड़ा शुरूआत किया है.
GulfHindi की टीम आज जब अपने कवरेज के दौरान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर क्षेत्र से गुजर रही थी तभी नेशनल हाईवे पर स्थित शाही JIO-BP पेट्रोल पंप कुशीनगर पर रुकी. यहां पर जब पेट्रोल भरने के लिए हमारी गाड़ी ने पेट्रोल पंप पर रूख किया तब पाया कि एक और जहां बिहार में 107 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बेची जा रही है वहीं यूपी में लगभग हर जगह पर 94 रुपए प्रति लीटर का भाव पेट्रोल का चल रहा है. उसके जगह शाही पेट्रोल पंप कुशीनगर पर ₹3 की अतिरिक्त छूट के साथ JIO-BP ने 91 रुपए के दर से हमें पेट्रोल मुहैया कराया.
हमारी नजर जब पेट्रोल पंप के ऊपर लगे हुए स्टीकर पर गई तो उसमें पता चला कि कंपनी के तरफ से ₹3 प्रति लीटर सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक के लिए हैप्पी आवर के तौर पर घोषित किया गया है.
कंपनी के पॉलिसी के अनुसार सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक पेट्रोल भरने पर लोगों को ₹3 की अतिरिक्त छूट दी जा रही है और साथ ही साथ लोगों को कूपन भी मुहैया कराया जा रहा है ताकि पेट्रोल भरने के बाद भी अन्य गिफ्ट का फायदा लोगों को मिल सके.
हमने अपने SKODA RAPID BR01-FH-2880 में 60 लीटर पेट्रोल भरने का रिक्वेस्ट किया. थोड़े समय बाद जब हमारा टंकी फुल हो गया तब पता चला की पूरी खाली टंकी ने 55 लीटर का पेट्रोल अपने साथ फुल किया.
इस दौरान भी आज हमें जिओ बीपी के तरफ से एक अतिरिक्त कूपन कोड आया जिसमें ₹500 का मुफ्त पेट्रोल दिया गया है. अगले आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में भी जरूर लिखेंगे की यह कूपन हमारे लिए काम किया और किस प्रकार से हमने पेट्रोल मुफ्त में ₹500 का और भरवाया.
अगर आपके भी इलाके में ऐसे ऑफर चल रहे हैं तो जरूर हमे कमेंट करे या hello@gulfhindi.com पर लिख भेजे।