रिलायंस की आज हुई सालाना बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दीवाली पर लॉन्च होने वाले जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर की घोषणा की। इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 100 जीबी तक फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, जिसमें वे अपने फोटो, वीडियो और बाकी डिजिटल डेटा को सुरक्षित रख सकेंगे और कभी भी कहीं से भी एक्सेस कर सकेंगे। मुकेश अंबानी ने कहा, “आज मैं यह खुशखबरी दे रहा हूं कि जियो यूजर्स को 100 जीबी तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा।”
जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर के खास फीचर्स:
जियो TvOS:
रिलायंस ने जियो सेट टॉप बॉक्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम जियो TvOS पेश किया है। इससे टीवी देखने का अनुभव और बेहतर होगा, जिसमें Ultra HD 4K वीडियो, Dolby Vision और Dolby Atmos जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह सिस्टम तेज़ और स्मूथ काम करेगा।
जियो होम IoT:
जियो होम IoT सॉल्यूशन से आपका घर स्मार्ट हो जाएगा। आप अपने सारे स्मार्ट डिवाइस को एक ही प्लेटफॉर्म से कंट्रोल कर सकेंगे। यह तकनीक “Matter” नाम के नए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के साथ आती है, जिससे स्मार्ट डिवाइस बेहतर तरीके से काम करेंगे।
जियो TV+:
जियो TV+ एक ही जगह पर लाइव टीवी, ऑन-डिमांड शो और अलग-अलग ऐप्स की सुविधा देगा। आकाश अंबानी ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म पर 860 से भी ज्यादा लाइव चैनल्स और Amazon Prime, Disney+ और Hotstar जैसे ऐप्स के कंटेंट को एचडी क्वालिटी में देखा जा सकता है।
जियो फोनकॉल एआई:
जियो फोनकॉल एआई एक नई सर्विस है, जिससे आपके फोन कॉल्स में एआई तकनीक का इस्तेमाल होगा। इसके ज़रिए आप कॉल्स को रिकॉर्ड, स्टोर, ट्रांसक्राइब और ट्रांसलेट कर सकेंगे। सारी जानकारी जियो क्लाउड पर स्टोर होगी।
जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर कैसे पाएं?
इस दीवाली पर जियो सभी यूजर्स को यह खास ऑफर देने जा रहा है। मुकेश अंबानी ने कहा, “हमारा मकसद है कि इस दीवाली हम जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर लॉन्च करें, जिससे हर किसी को क्लाउड स्टोरेज और एआई-सर्विस का फायदा मिल सके, वो भी बेहद सस्ते में।”