MG Comet EV: MG मोटर इंडिया ने रिलायंस Jio के साथ पार्टनरशिप की है, अपनी Comet इलेक्ट्रिक व्हीकल में वॉयस कमांड को रन करने के लिए, इन्नोवेटिव कनेक्टेड कार फीचर की रेंज को लाने के लिए, MG मोटर इंडिया ने Jio के साथ कोलैबोरेशन की है, इस फीचर से जो फोकस किया जायेगा वो इनोवेटिव स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन पर किया जाएगा, इंडियन कंज्यूमर के लिए।
MG Comet EV Jio eSim For Better Driving Experience
इस पार्टनरशिप से MG Motor India का लक्ष्य जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस है उसको अच्छा करने और डिजिटल सॉल्यूशंस को इम्प्रूव करके एक बेटर ड्राइविंग एक्सपीरियंस ऑफर करना है और इस फीचर्स को पहली बार MG Comet इलेक्ट्रिक व्हीकल में Jio के eSim इंटीग्रेट स्मार्ट कार फीचर से शुरू किया जाएगा।
होंडा उतर गई Ola, Ather, TVS के Electric Bike मार्केट में. पहला इलेक्ट्रिक स्कूटी कर दिया लॉंच
Key Specs & Price
MG कंपनी की इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको 17.3 किलोवॉट की बैटरी कैपेसिटी दी गई है और जो इस गाड़ी की ड्राइविंग रेंज है वह 230 किलोमीटर की है और आपको इस गाड़ी में 41.42 bhp की पावर मिलेंगी और इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए 7 घंटे तक का समय लगेगा और यह गाड़ी सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही ऑफर की जाएगी, इस गाड़ी की कीमत 7.98 लाख से शुरू है।