Jio Scotty के नाम पर अभी कई खबरों को हवा दी जा रही है जिसमें इसे पेट्रोल इंजन 110cc करार दिया जा रहा है तो कहीं इसे महज ₹20000 में इलेक्ट्रिक स्कूटी बताकर लोगों को रिझाया जा रहा है. GulfHindi की टीम ने जब JioScootty की पड़ताल की तो काफी तथ्य सामने निकल कर के आए हैं।

Jio Scotty असल है या फर्जी है।

जिओ स्कूटी पूरी तरह से फर्जी है और इसका सच्चाई से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है। हमारी टीम ने जब Jio के मैनेजमेंट अधिकारियों से बात किया तब पाया कि इस प्रकार के किसी भी प्रोडक्ट को रिलायंस ने नहीं उतारा है। Jio Scotty बाजार में एक भ्रामक तथ्य है।

चल रहा है फर्जी वेबसाइट।

Jio Scooty के नाम से गूगल पर फर्जी वेबसाइट भी चल रहा है। सोशल मीडिया पर फर्जी तस्वीरें जिओ स्कूटर के नाम पर वायरल किए जा रहे हैं और लोक लुभावने ऑफर लगाकर लाइक कमेंट और शेयर बटोरे जा रहे हैं।

कंपनी लेगी लीगल एक्शन तो जाना पड़ेगा जेल।

GulfHindi.com टीम ने जब और इस बाबत बात किया तो उन्होंने बताया कि इस तरीके के फर्जी जानकारियां फैलाने के ऊपर जल्द ही जिओ की लीगल टीम एक्शन लेगी और भारतीय दंड संहिता अनुसार लोगों को जुर्माना तथा जेल दोनों हो सकता है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.