JIOCINEMA Subscription rollout. जब जिओ आया तब लोगों के लिए मुफ्त में है 4G सुविधाएं लाया. लोगों ने नए 4G हैंडसेट मोबाइल खरीदना शुरू किया और जिओ की सिम के साथ नये इंटरनेट के दुनिया का स्वागत किया। सबके हाथ में या तो 4G मोबाइल आ चुका था या जिओ फोन लटक चुका था।
सब में एक बात कॉमन थी कि मुफ्त के इंटरनेट के लिए सब में जिओ का सिम लगा हुआ था। आलम यह था कि अपने पुराने नंबर को लोग जिओ में पोर्ट करने लगे या फिर पुराने नंबर को रखते हुए नए जिओ सिम को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करने लगे।
फिर जियो ने धीरे से पेड प्लान रोल आउट किया और आज जिओ सबसे सफल टेलीकॉम कंपनियों में से एक कंपनी बन चुकी है। जिओ ने ज्यादा यूजर को अपने साथ इंगेज करने का महारत हासिल कर लिया।
JIOCINEMA जी मारेगा पलटी।
इस बार IPL देखने के लिए किसी को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ा और इसके पीछे का कारण था जिओ का JIOCINEMA. लेकिन यह मुफ्त सेवा आपको इसी साल मिलेगी क्योंकि जिओ ने अब नए paid plan लॉन्च कर दिया है.
शुरुआत में HBO + Warner Bros के कंटेंट देखने के लिए ₹999 का सालाना शुल्क रखा गया है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार जिओसिनेमा जल्दी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भी सब्सक्रिप्शन सेवाएं शुरू कर सकते हैं.
IPL JIOCINEMA Charges की बात करें तो वह इस साल शुन्य रहेगा लेकिन अगले साल से इसके लिए जिओसिनेमा के सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत पड़ सकती है. भारत ने मोबाइल के बाद किसी चीज के लोग दीवाने हैं तो वह एकमात्र क्रिकेट हैं जिसके ऊपर जिओसिनेमा ने बेहतरीन स्ट्रेटजी अपनाकर अपना बढ़िया कब्जा वाला रुख दिखाया है.
जल्द ही भारत की सबसे बड़ी सफलतम ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओसिनेमा क्रिकेट के बदौलत हो सकती है. JIOCINEMA IPL PLANS को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन रिपोर्ट की माने तो 2024 में इसके लिए आपको पेमेंट करने की आवश्यकता पड़ सकती हैं.
प्लान की खासियत कुछ इस प्रकार है कि ₹999 देने के उपरांत एचडी क्वालिटी में आप 4 डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं और उस पर कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं. जिओसिनेमा ने यह भी दावा किया है कि वह क्वालिटी सबसे उच्चतम स्तर पर उपलब्ध कराएगा जोकि एचडी और 4K से भी अगर आगे उपलब्ध है तो वह स्ट्रीम होंगे.