बेगूसराय जीविका के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसकी मदद से युवाओं को नौकरी की सुविधा प्रदान की जाएगी। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। तय किए गए स्थान पर पहुंचकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किस दिन किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन?
अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रोजगार मिलेगा आयोजन 26 मार्च को किया जाएगा। यह कैंप जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड मुख्यालय में लगाया जाएगा। इस स्थान पर युवाओं को सुबह 10:00 से लेकर शाम 4 बजे तक पहुंचना होगा। इस रोजगार मेले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, एलआईसी, शिव शक्ति बायोटेक कंपनी आदि कंपनियों में युवाओं की नियुक्ति कराई जाएगी। ध्यान रहे कि आवेदकों की उम्र 18 से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
योग्यता पांचवी पास से लेकर ITI डिप्लोमा, स्नातक रखी गई है। आवेदकों की सैलरी 10 हजार से लेकर 30 हजार तक होनी चाहिए। नौकरी के लिए युवाओं का इंटरव्यू लिया जाएगा और साथ में लिखित परीक्षा भी देनी होगी।