विदेश में काम देने के नाम पर ठगी 

विदेशों में काम के लिए जिन एजेंट और ऑफिस से आप संपर्क करते हैं, उनकी सत्यता की जांच काफी जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि यह सारी कंपनियां फ्रॉड निकलती है। यहां प्रवासियों को बस धोखा मिलता है। लोगों को इनकी जानकारी अच्छी तरह लेने के बाद ही कोई कदम उठाना चाहिए। ज्यादातर मामले में नौकरी देने के बहाने लोगों से लाखों की ठगी कर भाग जाते हैं।

अवैध तरीके से खोल रखा था नकली मैनपावर ऑफिस

बहरीन में भी एक ऐसे मैनपावर ऑफिस के बारे में जानकारी मिली है जो अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। इसका पता Labour Market Regulatory Authority (LMRA), ने आंतरिक मंत्रालय के General Directorate of Criminal Investigation and Forensic Science के साथ मिलकर दी है। वास्तव में यह कोई मैनपावर ऑफिस था ही नहीं बल्कि मात्र मैनपावर ऑफिस होने का ढोंग किया जा रहा था।

कामगारों से जॉब और ENTRY के बदले वसूलते थे मोटी रकम

यह ऑफिस विदेशों से कामगारों को ऊंची सैलरी वाले जॉब के ऑफर देकर फांसते थे। लेकिन वास्ताव में कामगारों के साथ यहां लाकर ज्यादती की जाती थी। सोशल मीडिया पर आरोपियों ने कई तरह के जॉब के झूठे प्रचार भी छाप रखें हैं। मोटी रकम के बदले बहरीन में प्रवेश का वादा करते थे।

लेकिन जैसे ही LMRA को इस बात का पता चला आरोपियों पर कड़ी कार्यवाई की जा रही है। आरोपियों को लोक अभियोजक भेज दिया जाएगा।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment