दुबई में नौकरी देने के नाम पर ठगी
लाखों की संख्या में भारतीय कामगार दुबई काम करने के लिए जाते हैं। ऐसी स्थिति में वहां पर काम करने की इच्छा रखने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले भी सामने आते हैं। हाल ही में दिल्ली की एक युवती के साथ दुबई में नौकरी देने के नाम पर ठगी घटना सामने आई है।
पाड़ा मोहल्ला निवासी ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने 12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेज का कोर्स किया था और नौकरी की तलाश कर रही थी।
पति-पत्नी पर धोखा देने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रहिसूद्दीन मलिक व उसकी पत्नी ताहिरा मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है जिन्होंने नौकरी देने के नाम पर ढाई लाख रुपए की मांग की थी। पीड़िता ने आरोपियों को 40 हजार रुपये दे भी दिए थे।
पैसे लेने के बाद में नौकरी से जुड़े कोई भी बात आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। इसी से परेशान होकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई है।