पूरी खबर एक नजर,
- नागरिक और प्रवासी पवित्र स्थल पर काम करते हैं
- कामगारों के लिए बेहतर मौका
- वर्क परमिट लेकर शुरू करें काम
नागरिक और प्रवासी पवित्र स्थल पर काम करते हैं
सऊदी में नागरिक और प्रवासी पवित्र स्थल पर अगर काम करना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है। मंत्रालयों के द्वारा यह पुष्टि की गई है कि वर्क परमिट लेकर पवित्र स्थल पर काम करने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। Ministry of human resources and social development ने Makkah Al-Mukarramah इलाके के साथ मिलकर इस बात की घोषणा की है।
काम के लिए वर्क परमिट लेना होगा
बताते चलें कि इसके लिए Ajeer प्लेटफॉर्म से (Ajeer Al-Hajj) का वर्क परमिट लेना होगा। बताते चलें कि हज के दौरान पवित्र मस्जिदों में ज्यादा कामगार की जरूरत पड़ती है जिसकी वजह से कामगारों को तत्कालीन रूप से भर्ती किया जाता है।
नागरिकों के साथ-साथ प्रवासियों को भी है काम करने की अनुमति
यहां पर काम करने की सुविधा नागरिकों के साथ-साथ प्रवासियों को भी दी जाती है। ई प्लेटफॉर्म के जरिए इच्छुक उम्मीदवार आसानी से जॉब ऑफर को देखता है और उसके लिए आवेदन करता है। इस कदम की मदद से हज तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जाती है।