नौकरी का सुनहरा मौका
बिहार में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। दरअसल, बेगूसराय के जिला नियोजन कार्यालय में नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर कैंप लगाकर युवाओं को नौकरी पाने का मौका दिया जा रहा है। इसके जरिए लावा, इलीजिन, पाडगेट में काम करने का मौका मिल रहा है। इसका आयोजन 20 मार्च को लिया जाएगा।
कब होगा आयोजन?
यह आयोजन 20 मार्च की सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जायेगा। आपको जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन आईटीआई कैंपस में पहुंचना होगा। यहां करीब 200 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए चयन किया जाएगा।
किन प्रमाण पत्र के साथ जाना होगा?
अगर आप भी इस मेले के जरिए नौकरी अपने के इच्छुक हैं तो आपके अपने कुछ प्रमाण पत्रों के साथ यहां पहुंचना होगा। जैसे कि बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कलर फोटो, और अन्य प्रमाणपत्र के साथ जॉब कैंप में जाना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले NCS पोर्टल www.ncs.gov.in पर अपना पंजीकरण करा लेना चाहिए। आपको यहां आईटीआई कैंपस में जिला नियोजनालय में पहुंचना है जो कि वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के ठीक पूर्व में स्थित है।
किन पदों पर मिलेगी नौकरी और क्या होनी चाहिए योग्यता?
इस कैंप के द्वारा युवाओं को प्रोडक्शन ऑपरेटर, प्रोडक्शन ट्रेनी आदि के पदों पर नौकरी दी जाएगी। अगर आपने 10वीं 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा एवं स्नातक आदि किया है और आपकी उम्र 18 से 34 साल है तो इस कैंप में नौकरी के लिए आ सकते हैं।
कितनी होगी सैलरी?
सैलरी काम के हिसाब से तय की जाएगी जो कि 9,700 से 14,500 के बीच हो सकती है।