संयुक्त अरब अमीरात में चार सौ से भी ज्यादा वेकैंसी मौजूद
UAE में नौकरी करने की उम्मीद में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है। Times Educational Supplement के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात में चार सौ से भी ज्यादा वेकैंसी मौजूद है। अगर आप शिक्षण क्षेत्र में अपने उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है।
अबु धाबी में प्राइमरी स्कूल में design technology, computer science, sciences, English, economics और business studies आदि विषयों के शिक्षक की वेकैंसी मौजूद है।
अच्छी तनख्वाह के साथ यह सुविधाएं मिलेंगी
शिक्षक को अच्छी तनख्वाह के साथ furnished accommodation, medical insurance और annual air tickets की सुविधा दी गई है। पिछले साल की सैलरी Dh9,000 और Dh11,000 प्रतिमाह थी। साथ ही प्रिंसिपल की सैलरी Dh25,000 और Dh40,000 थी।
यूएई में बहुत सारे स्कूल अब खुल रहे हैं। जिसकी वजह से बहुत सारी वेकैंसी मौजूद है। Covid 19 के कारण बहुत सारे शिक्षकों की कमी हुई है। अब धीरे धीरे बच्चे वापस स्कूल लौटने लगे हैं इसीलिए शिक्षकों की मांग बढ़ गई है।