नौकरी की बंपर वैकेंसी
बिहार में कुल 7692 पदों पर के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकता है। बिहार सिविल कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, चपरासी/अर्दली आदि के पदों पर काम करने का कामगारों के पास सुनहरा मौका है। आइए योग्यता और पद की जानकारी विस्तार में लेते हैं।
क्लर्क – 3325
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन और साथ में कंप्यूटर का ज्ञान।
आयु सीमा – अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए – 21 से 37 वर्ष।
वेतन – लेवल-4, 25500-81100 रुपये
स्टेनोग्राफर – 1562 पद
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन, स्टेनोग्राफी व कंप्यूटर का ज्ञान।
आयु सीमा – अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए – 21 से 37 वर्ष।
वेतन – लेवल-4, 25500-81100 रुपये
कोर्ट रीडर – 1132
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन, कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान।
आयु सीमा – अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए – 21 से 37 वर्ष।
वेतन – लेवल-4, 25500-81100 रुपये
चपरासी – 1673
योग्यता – 10वीं पास।
आयु सीमा – अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए – 18 से 37 वर्ष।
वेतन – लेवल-1, 18000-56900 रुपये
आयु की गणना 1 सितंबर 2022 से होगी।
आयु सीमा में छूट की बात करें तो अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम तीन साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकता है। एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
क्लर्क, कोर्ट रीडर, स्टेनो के लिए
जनरल, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस – 800 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग – 400 रुपये
चपरासी पद के लिए
जनरल, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस – 600 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग – 300 रुपये