तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के कोलाचेल इलाके में एक 17 वर्षीय शक्तीस्वरन नाम के लड़के की मौत हो गई। ये लड़का तीन महीने से केवल फलों का जूस पी रहा था उसने खाना बिल्कुल ही छोड़ दिया था। यह डाइट उसने यूट्यूब पर देखे गए एक वीडियो से सीखी थी। उसने डॉक्टर या किसी डाइटिशियन से सलाह नहीं ली थी।
सांस लेने में तकलीफ और अचानक मौत
गुरुवार को घर में पूजा थी और पहली बार उसने थोड़ा ठोस खाना खाया। इसके कुछ देर बाद ही उसे उल्टी हुई, काफी बेचैनी हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
वजन को लेकर था परेशान
इलाके के लोगों और पड़ोसियों ने बताया कि वह बचपन से ही अपने वजन को लेकर परेशान रहता था। वह खेलकूद से दूर रहता और अब जब उसने तिरुचिरापल्ली के एक कॉलेज में एडमिशन लिया था, तो वह वहां जाने से पहले वजन घटाना चाहता था। इस वजह से उसने तीन महीने से सिर्फ जूस पीना शुरू कर दिया था और साथ ही कुछ दवाइयां भी ले रहा था और व्यायाम भी शुरू किया था।
डॉक्टरों की राय बाकी
डॉक्टरों ने अभी तक मौत की असली वजह नहीं बताई है। कुछ रिपोर्ट्स में दम घुटने की बात कही गई है, लेकिन अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि यह तय किया जा सके कि उसकी डाइट से जुड़ी वजह से ही मौत हुई या कुछ और कारण था।
केरल में भी ऐसा ही मामला
ऐसा ही एक और मामला इस साल मार्च 2025 में केरल के कन्नूर जिले में हुआ था, जहां 18 साल की श्रीनंदा नाम की छात्रा ने महीनों तक भूखी रहकर वजन घटाने की कोशिश की थी। वह भी इंटरनेट पर मिले गलत सलाहों के चलते खाने से दूर हो गई थी, बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करती थी और आखिरकार सिर्फ पानी पर जिंदा रहने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई, लेकिन बचाई नहीं जा सकी।
डॉक्टरों की चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञ बार-बार चेतावनी देते रहे हैं कि बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी कड़ी डाइट फॉलो करना, खासकर सोशल मीडिया या यूट्यूब से सीखी हुई चीजें अपनाना, बहुत खतरनाक हो सकता है। खासकर किशोरों (teenagers) को ऐसी डाइट से बचना चाहिए और कोई भी बड़ा बदलाव करने से पहले डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए।




