July bank holiday
ग्राहकों को यह जानना काफी जरूरी है कि बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे ताकि उन्हें बैंक से जुड़े किसी भी तरह के काम कराने के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े। Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जुलाई में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान अलग-अलग रीजनल और नेशनल हॉलिडे होने वाला है जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे। अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई काम कराने की सोच रहे हैं तो हॉलीडे के बारे में जानना अति आवश्यक है।
किस किस दिन बंद रहेंगे बैंक?
बुधवार July 17, 2024 को बैंक Uttarakhand, Gujarat, Odisha, Chandigarh, Sikkim, Assam, Manipur, Itanagar, Kerala, Nagaland और Goa को छोड़कर पूरे भारत में Muharram/Ashoora/U Tirot Sing Day के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
3 जुलाई को BehDienkhlam त्योहार के मौके पर बैंक Meghalaya में बैंक बंद रहेंगे। 6 जुलाई 2024 को Mizo Hmeichhe Insuihkhawm Pawl, के मौके पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे। 8 जुलाई को मणिपुर में Kang के मौके पर छुट्टी मिलेगी। 9 जुलाई को Drukpa Tshe-zi के मौके कर बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई को Harela के मौके पर उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 17 जुलाई को Muharram/Ashura के मौके पर्बबैंक बंद रहेंगे। 17 जुलाई को U Tirot Sing Day के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।