कुवैत के दो हवाई जहाज में आज शनिवार को 1400 कामगारों को लेकर उनको उनके देश छोड़ने रवाना. आंतरिक मंत्रालय के आदेश पर रेसिडेंट नियमों का उल्लंघन करने वाले कामगारों को वापस उनके देश भेजने का बंदोबस्त किया गया.
कुवैत से निकली आज की जहाज केवल फ़िलिपिन देश के लिए उड़ी हैं. इस जहाज में शामिल सारे कामगार को सुबह सरकार की ओर से मुफ्त में हवाई टिकट मुहैया कराया गया था. flight T4 बिल्डिंग से सुबह 9:00 बजे और दूसरी 9:15 पर उड़ान भरी.
अगर आप भी रेज़िडेंट VIOLATER हैं और देश वापस लौटना चाहते हैं तो ये जानकारी पढ़े:
आंतरिक मंत्रालय ने इसके लिए दो जगहों की घोषणा की है यहां पर रेसिडेंट कानूनों का उल्लंघन करने वाले कामगारों को खुद से आकर रजिस्टर में नाम लिखवाने के लिए जाना होगा जिसके उपरांत इन कामगारों को कुवैत सरकार अपने पैसे से हवाई टिकट उपलब्ध कराकर और उनके ऊपर बिना किसी जुर्माने के और साथ ही वह वापस आने के विकल के साथ उनके स्वदेश भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
पुरुष यहां पहुंचे: Farwaniya Governorate, Al-Muthanna Primary School for Boys, Block (1) Street (122),
महिला यहां पहुंचे: Farwaniya Governorate, Farwaniya (Primary School for Girls) Block (1) Street (76).
खुद से जाकर ऊपर दिए गए पते पर किस तारीख से किस तारीख तक इन देशों के कामगार पहुंचकर अपनी रजिस्टर में नाम लिखवा सकते हैं ताकि उन्हें स्वदेश भेजा जा सके.
- Filipinos from April 1 to April 5;
- Egyptians from April 6 to April 10;
- Indians April 11 to April 15;
- Bangladeshis from April 16 to April 20;
- Sri Lankans from April 21 to April 25
- and other nationalities from April 26 to April 30, 2020.
GulfHindi.com