किआ मोटर्स ने जुलाई में सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया, जिसके बाद से इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है।पिछले महीने अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सेल्टोस रही। कंपनी ने कुल 24,351 गाड़ियां बेचीं। जिसमें से सेल्टोस की 12,362 यूनिट शामिल रही हैं। कंपनी की कुल सेल्स में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी सेल्टोस की रही।
सेल्टोस की मई में 4,065 यूनिट, जून मे 3,578 यूनिट, जुलाई में 9,740 यूनिट, अगस्त में 10,698 यूनिट, सितंबर में 10,558 यूनिट और अक्टूबर में 12,362 यूनिट बिकीं। अक्टूबर महीना सेल्टोसे के लिए शानदार सेल्स के साथ खत्म हुआ। इस SUV को फेस्टिव सेल का भी फायदा मिला। कंपनी ने सेल्टोस फेसलिफ्ट को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये टेक लाइन, GT लाइन और X लाइन हैं।
इसमें 10.25 इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच का ही टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, वेन्टीलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 8-वे पॉवर्ड ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल के साथ 8 स्पीकर के साथ बोस म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है।
किआ इंडिया कंपनी का भारतीय बाजार में सफर अगस्त 2019 में शुरू हुआ था। इस मुकाम तक पहुंचने में उसे 4 साल का वक्त लगा। कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 मॉडल शामिल हैं। इसमें सेल्टोस, सोनेट, कार्निवल, कैरेंस और इलेक्ट्रिक कार EV6 हैं।