KIA Seltos Facelift: किया इंडिया ने इंडियन कार मार्केट में अपनी सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है जिसकी स्टार्टिंग प्राइस ₹10.90 लाख से शुरू है और ₹19.80 लाख तक जाती है. इस गाड़ी की बुकिंग पहले से ही खुली हुई है, जिसका टोकन अमाउंट ₹25,000 है और इस गाड़ी को इतना लोगों ने पसंद किया कि पहले दिन 13,000 से ज्यादा बुकिंग्स इस गाड़ी को मिल गयी थी।
KIA Seltos Facelift: 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन
किया कंपनी की यह सेल्टॉस फेसलिफ्ट गाड़ी 2 पेट्रोल इंजन और 1 डीजल इंजन के साथ अवेलेबल है और इस गाड़ी में Tech Line, GT Line और X-Line ट्रिम कंपनी की तरफ से ऑफर किए जाएंगे. इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाय राइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेटेड जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।
KIA Seltos Facelift: इंजन, सीटिंग कपैसिटी और 2WD ड्राइव टाइप
कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में 1482cc से लेकर 1497cc का इंजन दिया गया है. 113bhp से लेकर 157bhp की पावर दी गई है. यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कपैसिटी के साथ आती है. गाड़ी में टू-व्हील ड्राइव यानी की 2WD ड्राइव टाइप दिया गया है. यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल फ्यूल टाइप में इंडियन कार मार्केट में ऑफर की जाएगी।
KIA Seltos Facelift: सेफ्टी के सभी फीचर्स
इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी की ADAS 2.0 लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिज़न वॉर्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।