KIA Sonet HTK+: किया कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में बिक रही Sonet गाड़ी के लिए नया वेरिएंट लॉन्च किया है। 1.2 पैट्रोल मैन्युअल इंजन के लिए, इस वेरिएंट का नाम HTK+ है और इसकी कीमत 9.70 लाख रुपए से शुरू होती है और यह अब सबसे सस्ता वेरिएंट है इस सेगमेंट में जिसमें सनरूफ ऑफर किया गया है।
KIA Sonet HTK+ वेरिएंट में मिलेंगे ये नए फीचर्स
इस गाड़ी के इस HTK+ वेरिएंट में सबसे पहले आपको सनरूफ मिलता है, जो कि अब ₹73,000 सस्ता है इस लाइन अप में और और इसके साथ ही KIA कंपनी की इस गाड़ी का यह सबसे पॉपुलर ट्रिम है जो सबसे फीचर लोडिंग है 1.2 लीटर इंजन के साथ।
और फीचर्स भी ऑफर किए जाएंगे
इसे वेरिएंट में और फीचर्स भी ऑफर किए जाएंगे। वह इस प्रकार से हैं, 8.0 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो भी ऑफर किया जाएगा, ऑटोमेटिक AC, वायरलेस फोन प्रोजेक्शन, 4 स्पीकर और 2 ट्विटर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, कीलेस एंट्री, रेयर कैमरा और 4 एयरबैग सेफ्टी के लिए दिए जाएंगे।