King Fahd Causeway का इस्तेमाल यात्रियों के लिए काफी मददगार
सऊदी से बहरीन में आवागमन के लिए King Fahd Causeway का इस्तेमाल यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होता है। इससे आवागमन के लिए कुछ जरूरी कागजात आपके पास होना चाहिए। King Fahd Causeway General Corporation ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि इस ब्रिज का इस्तेमाल करने वाले लोगों के पास कुछ जरूरी कागजात होनी चाहिए।
इन नियमों का पालन जरूर करें
अगर कोई बच्चा इस ब्रिज से यात्रा कर रहा है तो उसके पास आईडेंटिटी कार्ड ना होने की स्थिति में ट्रैवल डॉक्यूमेंट होना चाहिए। जिनकी उम्र 21 वर्ष से कम है उनके यात्रा के लिए गार्जियन परमिट होना चाहिए अगर वह अपने माता पिता के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं।
ऑनलाइन कर सकते हैं पेमेंट
इस बात की जानकारी दी गई है कि King Fahd Bridge application की मदद से ऑनलाईन पेमेंट भी कर सकते हैं। इसकी मदद से आवागमन प्रक्रिया आसान और तेज होगी। पहले से ही पेमेंट कर देने पर ब्रिज पर रुकना नहीं होगा और समय की भी बचत होगी।