संयुक्त अरब अमीरात में सऊदी अरब आने के लिए फंसे हुए भारतीय प्रवासी कामगारों के लिए एक बेहतर विकल्प सामने आया है जो gulfhindi.com टीम आपके साथ साझा करना चाहते हैं.

जो भी भारतीय प्रवासी संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए हैं वह लोग केरल मुस्लिम कल्चर कमेटी (KMCC) के द्वारा बनाए गए शरणालय में जगह ले सकते हैं वहां उनके लिए खाना और रहने की व्यवस्था की गई है.

KMCC UAE
KMCC UAE

 यह व्यवस्था पूर्ण रूप से एक सामाजिक इनीशिएटिव है. दुबई के  शासक में सबके टूरिस्ट वीजा को 1 महीने का फ्री एक्सटेंशन दिया है आता अगर आप दुबई में रुक कर सऊदी जाने वाली फ्लाइट कैंसिल करना चाह रहे हैं तो इसका आप लाभ ले सकते हैं.

 

AJMAN – UAE

जो लोग संयुक्त अरब अमीरात के अजमन के अगल-बगल हैं  वह निम्नलिखित पते पर पहुंच सकते हैं.

104 Amr Ibn El Aas St – Ajman Industrial 1 – Ajman – United Arab Emirates

 

DUBAI – UAE

जो लोग दुबई के आसपास हैं वह लोग +971 4 272 7773 पर सम्पर्क करें.  या 73-65 23 D St, Deira – Dubai – United Arab Emirates  पर जा सकते हैं

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment