Kodak कम्पनी ने लॉन्च किया नया टीवी सीरीज
भारत में Kodak कम्पनी के द्वारा तीन नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया है। Kodak SE TV सीरीज में 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के मॉडल वाले स्मार्टफोन से आसानी से खरीद सकते हैं। इन स्मार्ट टीवी में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। आप इन्हें आसानी से Amazon पर खरीद सकते हैं। इन्हें आप किफायती कीमत में खरीद सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Kodak SE TV के क्या हैं स्पेसिफिकेशंस?
इस स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच की डिस्प्ले दी गई है। 400 निट्स तक ब्राइटनेस और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ यह स्मार्ट टीवी क्वाडा कोर प्रोसेसर से लैस है। 24 इंच और 32 इंच में HD डिस्प्ले तो 40 इंच में Full HD डिस्प्ले दी गई है।
इसमें Zee5, यूट्यूब और प्राइम वीडियो जैसी ऐप्स दी गई हैं। गूगल एसिस्टेंट इनबिल्ट भी दिया गया है। 0.5 जीबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
क्या है Kodak SE TV की कीमत?
इसके कीमत की बात करें तो 24 इंच मॉडल की कीमत 6,499 रुपये है। 32 इंच मॉडल की कीमत 9,499 रुपये और 40 इंच मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है।