कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर
Kotak Mahindra Bank अपने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. Bank की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 2 करोड से कम रकम पर लागू होंगी. Bank अपने non सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 2.75 फ़ीसदी से लेकर 6.20 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को नॉन सीनियर सिटीजन के मुकाबले अधिक ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है. सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3.75 फ़ीसदी से लेकर 6.70 फ़ीसदी के ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. नई ब्याज दरें 20 मार्च 2023 से लागू हो चुकी है.
बैंक 7 से 14 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 2.75% ब्याज दरें और 15 से 30 दिन के टेन्योर पर 3.00% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
- 31से 45 days के टेन्योर पर 3.25% ब्याज दर,
- 46 से 90 days पर 3.50% interest रेट का लाभ मिल रहा है।
- 91 से लेकर 120 days 4.00% interest रेट का लाभ मिल रहा है।
- 121 से लेकर 179 days पर ग्राहकों को 4.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
- बैंक 180 days के टेन्योर पर 6.50% ब्याज दर,
- 364 दिन या इससे कम के टेन्योर पर 6.25% ब्याज दर,
- 365 days से 389 days के टेन्योर पर 7.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
वहीं बैंक 390 days (12 months 24 days) से लेकर 2 साल से कम के टेन्योर पर 7.20% ब्याज दर, 2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम के टेन्योर पर 7.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
3 साल या उससे अधिक लेकिन 4 साल से कम के ब्याज दरों पर 6.50% ब्याज दर, 4 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम के टेन्योर पर 6.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 5 साल से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 6.20% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
Permalink: https://gulfhindi.com/kotak-bank-new-fd-rates-announced/