Krutrim AI Chatbot: ओला कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल (Bhavesh Aggarwal) ने अपने AI चैटबॉट प्लेटफार्म कृत्रिम (Krutrim AI) को सामने लाया है। 2024 की यह पहली यूनिकॉर्न बनी है। इसे अगले महीने ऑफीशियली रिलीज किया जा सकता है।
Krutrim AI Chatbot: जनरल पब्लिक के लिए जल्द होगा रिलीज
भावेश ने फेमस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर इस AI चैटबॉट से रिलेटेड नई पोस्ट शेयर की है, जिसमें इसके कुछ की इनसाइड को शेयर किया गया है। लॉन्च से पहले यह है बहुत ही अच्छा लग रहा है। जनरल पब्लिक के लिए इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
कई तरीके से इस्तेमाल होगा
इसका इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है? जैसे किसी क्वेश्चन का आंसर देने के लिए, जो की करंट इवेंट, स्पोर्ट्स या किसी भी टॉपिक और एंटरटेनमेंट फील्ड से जुड़ा हो और टेक्स्ट को एक लैंग्वेज से दूसरे लैंग्वेज में आसानी से ट्रांसलेट करने का भी काम करेगा।