सऊदी अरब में आज के कोरोनावायरस के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं लेकिन आज के आंकड़े लोगों को हैरान करने वाले हैं क्योंकि सऊदी अरब में नए मामले बढ़ गए हैं और कुल 24 घंटे में 386 नए मामले रजिस्टर किए गए हैं.
सऊदी अरब के रियाद में सबसे ज्यादा मामले मिले और कुल 177 नए मामले 24 घंटे में रहे, वहीं पूर्वी क्षेत्र में 81 और मक्का में 43 रहा.
KSA में कल के रिपोर्ट के अनुसार कुल 15 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका हैं. हालाँकि बढ़ते मामले फिर से KSA के लिए चिंता का विषय हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हैं की सऊदी में कितना ढील दिया जाए वह सारा लोगों के ऊपर निर्भर करता हैं, अगर लोग सहूलियत रखते हैं तो मामले घटेंगे और छूट दिया जाएगा. बढ़ते मामले प्रतिबंधो के ऊपर भी इशारा करते हैं जो मंत्रालय के द्वारा निर्याधिन होगा.