सऊदी अरब में कोरोनावायरस के 24 घंटे के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं और नए आंकड़ों के अनुसार यह साफ है कि सऊदी अरब में कोरोनावायरस का संक्रमण अभी भी रुकने को तैयार नहीं है. आइए डालते हैं एक नजर आज के आंकड़ों पर.
सऊदी अरब में कुल मिलाकर 354 नए मामले को रोना सुनकर मन के सामने आए हैं वहीं पांच लोगों का देहांत भी हुआ है. 204 लोग कुरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और सबसे ज्यादा मामले रियाद शहर से हुए हैं जहां पर कुल मिलाकर 24 घंटे में 137 कोरोनावायरस का महत्व पूर्वी क्षेत्र में 51 मामले रखे गए हैं.
आज 16 मार्च के आंकड़ों के अनुसार 560 क्रिटिकल मामले सऊदी अरब में हैं और कुल मिलाकर 3398 एक्टिव मामले कोरोनावायरस के सऊदी अरब में हैं.
बढ़ते हुए सऊदी अरब में कोरोनावायरस के आंकड़े कई प्रकार से चिंताजनक है क्योंकि हेल्थ प्रोटोकॉल्स ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर संक्रमण के मामले कंट्रोल में नहीं रहे तो सऊदी अरब में और कठोर कर्फ्यू लगाया जा सकता है और प्रतिबंधों का दौर लंबा किया जा सकता है.