सऊदी अरब में कोरोनावायरस की 24 घंटे के आंकड़े 28 जनवरी 2021 के जारी कर दिए गए है. नए आंकड़ों में सऊदी अरब में औसतन नए संक्रमण की संख्या बढ़ी है और 24 घंटे में कुल मिलाकर 253 नए संक्रमण के मामले मिले हैं हालांकि 208 लोगों के रिकवरी होने की भी पुष्टि 24 घंटे के अंदर की गई है.
कोरोनावायरस के वजह से सऊदी अरब में पिछले 24 घंटों में 3 लोगों का देहांत हो गया है और 362 लोगों की स्थिति काफी क्रिटिकल बताई जा रही है वहीं सऊदी अरब में एक्टिव मामलों की बात करें तो उसकी संख्या 2157 है.
सऊदी अरब के मक्का और पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ रियाद में सबसे ज्यादा 50 से ऊपर मामले मिले हैं और सऊदी अरब में अब तक कुल देहांत हो चुके लोगों की संख्या 6366 हो गई है.
सऊदी अरब में बढ़ रहे मामलों को लेकर नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह अगर कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का सही तरीके से पालन नहीं करते हैं तो उनके ऊपर शक्ति और बढ़ाई जाएगी.