सऊदी अरब ने आज अपने कोरोनावायरस के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसमें कुल मिलाकर आज 9 लोगों के देहांत होने की पुष्टि की गई है. सऊदी अरब अरब ने अपने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से यह स्पष्ट कर दिया था कि कोरोनावायरस का नया स्वरूप सऊदी अरब में अभी तक नहीं मिला है.
आज आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा रियाद मैं 44 नए आंकड़े सामने आए हैं वहीं मक्का और मदीना में 31, 31 मामले सामने आए हैं.
देहांत होने वाले आंकड़े ने आज 10 से भी कम रिकॉर्ड देकर सऊदी अरब को एक नई उम्मीद भी है और कुल मिलाकर जो क्रिटिकल पेशेंट हैं उनकी संख्या महज 376 रह गई है.
सऊदी अरब में कोरोनावायरस के नए स्वरूप को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय विमानों पर तत्काल प्रतिबंध घोषित किया है जो फिर से 1 जनवरी को नए फैसले के अनुसार या तो शुरू होगा या फिर 1 सप्ताह के लिए और आगे बढ़ेगा.GulfHindi.com