सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब के विजन 2030 को लेकर एक और नई जानकारी पब्लिक डोमेन में रखा है. इस नए जानकारी के साथ ही प्रवासियों के लिए सऊदी अरब और भी बेहतर हो जाएगा.
सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब में अब किसी भी प्रकार के टैलेंट को सऊदी अरब में जगह देने के लिए लेबर कानूनों में बड़े बदलाव को मंजूरी दिया है. अब प्रवासी कामगार सऊदी अरब में बिना किसी एजेंट या कंपनी के सहारे सऊदी अरब सीधा सकते हैं इसके लिए उन्हें डायरेक्ट वीजा लेना होगा.
डायरेक्ट वीजा उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जो सऊदी अरब में नई कंपनी शुरू करना चाहते हैं, या बिजनेस कंसलटिंग के लिए आना चाहते हैं. ऐसे लोगों को बिना किसी स्थानीय स्पॉन्सर के या किसी कंपनी के टाई अप के वीजा उपलब्ध हो जाएंगे.
सऊदी अरब प्रवासियों के निर्भरता को स्पॉन्सर और कंपनियों से हटाने के लिए नए नए बदलाव कर रहा है. वीजा सुविधाएं आधिकारिक जानकारी के बाद ही शुरू होंगी और अभी कोरोनावायरस से बचाव के तौर पर नए प्रोटोकॉल बनाए गए हैं जिसके अंतर्गत नए वीजा सऊदी अरब अभी जारी नहीं कर रहा है लेकिन जब सऊदी अरब नए वीजा सेवाओं को शुरू करेगा तब प्रवासियों के लिए अब नया डायरेक्ट वीजा का भी विकल्प होगा.