सऊदी अरब के प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है कि अब प्रवासी इंजीनियरों की भर्ती और नौकरी वीजा देने से पहले एक प्रोफेशनल परीक्षा लिया जाएगा.
इसके लिए एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इवैल्यूएशन कमीशन और सऊदी काउंसिल ऑफ इंजीनियर ने प्रवासी इंजीनियरों के भर्ती के लिए परीक्षा के पैटर्न और रूपरेखा तैयार किया है.
मंत्री ने कहा कि यह काफी जरूरी है कि प्रवासी इंजीनियर का एकेडमिक क्वालीफिकेशन और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस जरूर सऊदी अरब को आंक लेना चाहिए जो भी सऊदी अरब में कार्य कर रहे हैं या बाहर से आकर कार्य करने वाले हैं.
अब इसके तहत नए इंजीनियर की भर्ती एक टेस्ट के बाद होगी और वह टेस्ट सऊदी अरब में प्रवेश करने से पहले लिया जाएगा, यह परीक्षा केवल इंजीनियर के भर्तियों के लिए लागू होगा.
इसके लिए कमीशन ने एक मेमोरेंडम ऑफ कॉर्पोरेशन साइन किया है जो इस साल से लागू हो जाएगा.