सऊदी अरब को अभी-अभी अबू धाबी ने अपने ग्रीन लिस्ट में जगह दे दिया है और इस बात की जानकारी अबू धाबी के डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर एंड टूरिज्म ने दिया है.
सऊदी अरब के साथ-साथ आबू धाबी ने कजाखस्तान और मोरक्को को भी ग्रीन कंट्री के लिस्ट में जोड़ दिया है. नए ग्रीन लिस्ट के अनुसार निम्नलिखित देश हैं.
- Saudi Arabia,
- Australia,
- Bhutan,
- Brunei,
- China,
- Greenland,
- Hong Kong,
- Iceland,
- Kazakhstan,
- Mauritius,
- Morocco,
- New Zealand,
- Singapore
अब ध्यान देने वाली बातें समझ ले.
इसका मतलब बस इतना है कि इन देशों से आने वाले यात्रियों को अबू धाबी में क्वॉरेंटाइन नहीं किया जाएगा उन्हें बस अबू धाबी एयरपोर्ट पर आने के साथ ही बस एक पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा.
इसका कतई मतलब नहीं है.
इस बात से सोशल मीडिया पर सावधान रहें कि इस खबर के मध्य नजर लोग सऊदी अरब और अबू धाबी के बीच में फ्लाइट सेवा तक शुरू होने के दावे कर सकते हैं लेकिन ऐसी कोई डेवलपमेंट नहीं हुई है और फ्लाइट पहले की भांति ही स्थगित रहेंगी केवल अबू धाबी ने ग्रीन लिस्ट में डाला है सऊदी अरब को ताकि वहां से कोई भी नागरिक अगर अबू धाबी आता है तो उसे क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा.
अबू धाबी ने सऊदी अरब को ग्रीन लिस्ट में शामिल किया है क्योंकि अबू धाबी को लगता है कि सऊदी अरब अब कोरोनावायरस को लेकर बड़ा खतरा नहीं है.