नमस्कार पाठक को आज है 26 दिसंबर और आज हम खबरों की शुरुआत सऊदी अरब  का इकामा रखने वाले लोगों के लिए एक बढ़िया जानकारी के साथ करेंगे.  इस जानकारी को शेयर किया है मोहम्मद जावेद आलम ने जो सऊदी अरब में एक भारतीय प्रवासी हैं और अपने काम के साथ-साथ यूट्यूब के जरिए लोगों को सऊदी अरब की स्थितियों से रूबरू कराते हैं.

Image

जिन लोगों का भी वीजा खत्म हो रहा है और वह सऊदी अरब का इकामा अपने पास रखे हैं और उनका इकामा अगर वैध है तो उन लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी.  उनके कंपनी या अगर घरेलू कामगार है तो उनके मालिक वह इकामा के ऊपर छुट्टियों को बढ़ा सकते हैं, ताकि सऊदी अरब में रीएंट्री के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.

अगर इकामा आपका वैध है तो विजा को केवल रेन्यू करके भी सऊदी अरब सामान्य स्थितियां के संचालन के साथ वापस आ सकते हैं.  हालांकि अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने नए कोरोनावायरस के मद्देनजर सऊदी अरब ने फिर से बंद कर दिया है लेकिन सऊदी अरब के स्वास्थ मंत्रालय के माने तो अब तक सऊदी अरब में एक भी नए कोरोनावायरस का  मामला सामने नहीं आया है.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment