कम से कम लोगों के घायल होने की सूचना और तीन लोगों के देहांत होने की खबर के बाद सऊदी अरब में रविवार सड़क पर एक काला दिन मनाया.
यह खबर सऊदी अरब के Tabuk शहर से है जो सऊदी अरब का उत्तर पश्चिमी इलाका है. रविवार को हुए घटनाक्रम ने सऊदी अरब के कई परिवारों को सकते में डाल दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब बस अपने रफ्तार में चल रही थी तभी एकाएक एक ऊंट सड़क पर आ गया और उसके बाद बस और रूट में टकराव इतनी भीषण थी कि बस पलट ती हुई चली गई.
5:03 संध्या के वक्त पुलिस को एकाएक एक फोन कॉल रिसीव हुआ जिसमें इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई, बचाव दल आनन-फानन में तुरंत मौके पर पहुंचा तो देखा कि यहां पर दर्जनों लोगों की हालत काफी दयनीय है. तुरंत एंबुलेंस में भरकर लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका अभी भी इलाज चल रहा है.
बस में इतने बुरी तरीके से 3 लोग फंसे थे जो दम तोड़ चुके थे कि उन्हें सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर निकालना पड़ा. खबर लिखे जाने वक़्त तक 16 लोगों की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं वही 14 लोग को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया.