सऊदी अरब के मौसम विभाग ने सऊदी अरब में आज रविवार के दिन कई इलाकों में सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया है. सऊदी अरब में मुख्य रूप से 8 इलाकों को संवेदनशील मौसम के लिहाज से बताया.
मौसम विभाग ने कहा है कि सऊदी अरब के Hail, Tabuk, Medina, और Makkah मैं मध्यम से लेकर जोरदार बारिश हो सकती है वहीं तेज हवाओं चलने के वजह से धूल भरी आंधियां इस इलाके में लोगों को परेशान कर सकती हैं.
सऊदी अरब के Qassim regions, Al-Jawf मैं आज बारिश की उम्मीद के साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र के उत्तरी भागों में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
सऊदी अरब के कई शहरों में आज तेज धूल भरी आंधियां चलने के अलर्ट जारी किए गए हैं.
मक्का और जद्दा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस बताया गया है वही Rafh मैं 2 डिग्री तक तापमान गिरने का अंदेशा लगाया गया है.
GulfHindi.com